Ticker

6/recent/ticker-posts

सावित्री बाई फुले के संघर्ष व बलिदान को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए

 सावित्री बाई फुले के संघर्ष व बलिदान को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए 

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में क्रांति ज्योति राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले की अर्धागनी प्रथम महिला शिक्षिका राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले की 193 वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके संघर्ष व बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रकार एसडी गौतम व समाजसेवी जोगेंद्र सैनी ने संयुक्त रूप से मफुले दंपति के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। 

कार्यक्रम में विचार रखते हुए भारतीय जन रक्षक आर्मी के सुप्रीमो व समाजसेवी जोगेंद्र सैनी व पत्रकार एसडी गौतम ने संयुक्त रूप से राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले को नमन कर उनके जीवन संघर्ष व बलिदान को याद करते उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी फातिमा शेख की मदद से महिलाओं में शिक्षा की अलख जगाकर क्रांति का उदघोष किया है आज समय को सबसे अधिक शिक्षा की जरूरत है उन्होंने सभी से फूले दंपति के जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा की ओर अग्रसित होने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संदीप सैनी ने कहा कि फुले दंपती का शिक्षा के लिए किया बलिदान अविस्मीरणीय रहेगा जिन्होंने सर्वसमाज के लिए शिक्षा के दरवाजे खोले है।इस दौरान प्रधान राकेश पहलवान, विधानसभा उपाध्यक्ष इरफान पहलवान, रोहित सैनी, शानू, सुमित, अक्षय, डॉ० सेठपाल, सुरेंद्र, फौजी सैनी, विभोर शर्मा, मांगेराम, शिन्नू ठेकेदार, नितिन, सौरभ, प्रमोद, मन्नू, निखिल, ह्रषित शर्मा, मयंक, तुषार वर्मा, राहुल पाल, काक्का व अनमोल समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन