Ticker

6/recent/ticker-posts

योग व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आधार पर बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव-डॉ अशोक

योग व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आधार पर बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव-डॉ अशोक

रिपोर्ट -नदीम निज़ामी/शारिक निज़ामी

नकुड -गांव नयागांव में सरस्वती ज्ञान कलश विद्या मंदिर का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया अध्यक्षता श्री बाबू विक्रम सिंह व संचालन रश्मि शर्मा व मास्टर जनक सिंह ने संयुक्त रूप से कियाकार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक विशिष्ट अतिथि डॉ केपी पवार  रहे


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की निजी स्कूलों का शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका है यदि सरकार हमारे स्कूलों को प्रोत्साहित कर अनुदानित करें तो शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन होगा निजी स्कूल 95% देश के बच्चों को पढाने का काम करते हैं यदि सरकार परिषद के स्कूलों पर होने वाले खर्च का 5 परसेंट हमारे स्कूलों पर खर्च करें और 90% सरकारी धन सड़कों और देश के विकास में लगाए तो हिंदुस्तान विश्व का सर्वश्रेष्ठ देश होगा और विश्व गुरु कहलाने वाला भारत का सपना सरकार का तभी संभव है विशिष्ट अतिथि डॉ केपी पवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्था क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव से अधिक के बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं जो नकुड क्षेत्र के विकास में मिल का सब पत्थर साबित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम व योग पर आधारित शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी को भाव विभोर कर दिया और तालियां बजाने पर मजबूर किया स्कूल के छात्रों ने बालक वर्ग ने जिमनास्टिक कार्यक्रम कर सबको दांतों नीचे तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया वही बालिकाएं भी लड़कों से पीछे नहीं रही इस प्रकार बालिकाओं ने योग के कार्यक्रम कर सभी को भाव विभोर कर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया स्कूलों में बच्चों ने अलग-अलग मॉडल बनाकर विज्ञान साइंटिस्ट डॉक्टर इंजीनियर बनने के सपने भी साझा किया गणमान्य जिला अध्यक्ष केपी सिंह जिला महामंत्री हंस कुमार मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता संगठन मंत्री दिनेश रुपडी नकुल प्रभारी आदेश कुमार नकुल ब्लॉक अध्यक्ष ललित धीमान राजकुमार प्रधान राजपाल प्रधान जी रणवीर प्रधान ओमप्रकाश जी सुरेंद्र ओमवीर घोषपुर ईश्वर पाल फौजी त्रिपड़ी कृष्ण लाल बाबू विक्रम सिंह नरेश कुमार शर्मा सुधीर कुमार रश्मि शर्मा उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं में नम्र वंशिका नव्या नंदिनी बुलबुल मिटाक्षी युवी का प्रियांशु अरमान ने देशभक्ति से वोट-प्रो सांस्कृतिक कार्यक्रम वी योग जिमनास्टिक के कार्यक्रम करके सभी का दिल जीतने का काम किया कार्यक्रम में प्रीति धाम रश्मि पवार आरती देवी ऐसा संदेश आर्य अंतिम चौधरी प्रदीप कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती कुमुद वर्मा व प्रबंधक मास्टर जनक सिंह ने आया तिथियां का आभार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान