Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर किया राजकुमार बिरला का जोरदार स्वागत,

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर किया राजकुमार बिरला का जोरदार स्वागत,

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर राजकुमार बिरला को बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है जिसका आज समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया 

प्रदेश के पूर्व मंत्री सरफराज खान ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सभी को समान अधिकार दिलाए जिनका हमें अनुसरण करना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा जापानी सहदेव सभी वर्गों को सम्मान का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी विजय बनाने का कार्य करें महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम शाह ने कहा की आज राजकुमार बिरला को जो जिम्मेदारी सौंप है उसका वह निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करते हुए सपा को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं राजकुमार बिरला ने कहा कि आज अगर भाजपा को कोई रोक सकता है तो वह सपा ही है जो विपक्ष की भूमिका निभा रही हैं जो मुझे जिम्मेदारी मिली है उसका मैं पूरी निष्ठा के साथ सपा को मजबूत करने के लिए कार्य करूंगा संचालन कर रहे जिला सचिव अमरीश चौटाला ने कहा कि भाजपा के कारण विकास अवरुद्ध है लोकतंत्र से खिलवाड़ किया जा रहा है और संविधान खतरे में है जनता महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं अपराध बढ़ रहे हैं लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं महिलाएं रोज अपमानित हो रही है जनता का हर वर्ग परेशान है और अब भाजपा से मुक्ति चाहता है जिन लोगों ने भाजपा को वोट दिया था वह भी अब भाजपा से क्षूब्ध है। भाजपा नेतृत्व ने जितने वादे किए थे एक भी पूरा नहीं किया किसान नौजवान शिक्षक व्यापारी अधिवक्ता सभी तो दुखी हैं देश प्रदेश में नफरत और समाज को बांटने वाली गतिविधियां चल रही है इस बार 2024 में जनता भाजपा को अच्छा सबक सिखाने के साथ-साथ समाज सपा को मजबूत करेंगी सभी ने अपने विचार रखें कार्यक्रम में उपस्थित फैसल सलमानी, विश्वास घावरी,सन्दीप वाल्मीकि, विपिन चौधरी एंड. हशीन कुरैशी, फैजान अलि एंड. विशाल यादव, परिक्षित वर्मा जमाल साबरी, इरशाद सलमानी, क्यूंम धोबी,गय्यूर,दीपक वाल्मीकि, नरेंद्र, गौरव, शाहिद मंसूरी, सलमान, राहुल सागर जाटव आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान