Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस भव्यता के साथ मनाया जायेगा

जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस भव्यता के साथ मनाया जायेगा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के संबंध एवं जनपद में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी। 

डॉक्टर दिनेश चंद्र ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि 25 जनवरी 2024 को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर्व को वृहद रूप में मनाने हेतु मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों एवं आयोजनों के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 25 जनवरी के सार्वजनिक अवकाश होने के कारण 24 जनवरी को अधिकारियों, कर्मचारियों को पूर्वान्ह 11ः00 बजे मतदाता शपथ दिलाई जाएगी और उन्हें निर्वाचन संबंधी जानकारियां भी उपलब्ध करायी जायेंगी। मतदाता दिवस के जनपद में सफल आयोजन हेतु विभागों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में नुक्कड नाटक, प्रभात फेरी, मतदाता जागरूकता रैली, वार्तालाप, चित्रकला, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन, गीत इत्यादि प्रतियोगिताएं गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रमों, आयोजनों में उपस्थित नागरिकों को निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु मतदाता शपथ दिलाई जाए ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को निर्वाचन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हो सके। बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री मुजफ्फर अली, सपा से श्री अब्दुल गफूर, अपना दल से राजकुमार पंवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, सिटी मजिस्टेªेट श्री गजेन्द्र कुमार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट उत्सव आनंद सहित समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन