Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला शिक्षक संघ को मान्यता मिलने पर बीईओ को गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी

 महिला शिक्षक संघ को मान्यता मिलने पर बीईओ को गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-महिला शिक्षक संघ से जुड़ी शिक्षिकाओ ने जिलाध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी पंवार के नेतृत्व में महिला शिक्षक संघ के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजेन्द्र बालियान से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हे गुलदस्ता भेंट किया।

 जिलाध्यक्ष राजेश्वरी पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ को 22 दिसम्बर 2023 को मान्यता प्राप्त हो चुकी है उन्होंने महिलाओं की विंभिन्न समस्याओ से अवगत कराकर उनके निराकरण के लिए सहयोग की अपील की। खंड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र बालियान ने महिला शिक्षक संघ की मान्यता पर सभी को बधाई प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा कि  महिला सशक्तिकरण के लिए महिला शिक्षक संघ की मान्यता प्राप्त करना भविष्य में एक स्वर्णिम कदम होगा। ब्लॉक अध्यक्ष सरिता देवी ने सभी का मुंह मिठाकर खुशी जताई। इस दौरान महामंत्री रेखा रानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा, कोषाध्यक्ष इंदु बैंस, उपाध्यक्ष स्नेही पूजा, उपाध्यक्ष प्रतिभा सैनी, उपाध्यक्ष प्रतिभा रानी, संगठन मंत्री रश्मि गुप्ता, संगठन मंत्री रीना, मीडिया प्रभारी पूजा वर्मा, पूर्व जिला संगठन मंत्री संयोगिता, मंडल उपाध्यक्ष माया मौर्य व सदस्य मोनिका गौतम समेत आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सभी साथी सच्चे सिपाही की तरह राष्ट्रीय लोकदल की सेवा करते रहे-शमीम अहमद