प्रतिमाओं की सफाई का नगर निगम ने चलाया विशेष अभियान
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
गणतंत्र दिवस पर जहां शहर के प्रमुख बाजारों, स्थानों व चौराहों-तिराहों पर विशेष साफ सफाई कराकर चूना छिड़काव व रंगोली से सजाने की तैयारियां की जा रही हैं वहीं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अनेक चौराहों-तिराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की विशेष साफ-सफाई कर उन्हें पानी से धुलवाकर स्वच्छ कराया गया। इन प्रतिमाओं में घंटाघर व पुल खुमरान चौक स्थित शहीद भगतसिंह, देहरादून चौक स्थित लौह पुरुष सरदार पटेल, देहरादून रोड स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर व राजा रोहिला, अस्पताल चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, विश्वकर्मा चौक स्थित भगवान विश्वकर्मा सहित शहर की सभी प्रतिमाएं शामिल रही। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र पर्व के शुभावसर पर भी नगर निगम की ओर से उक्त प्रतिमाओं वाले चौराहों सहित शहर के सभी प्रमुख चौराहों-तिराहों, शहीद स्मारक व प्रमुख मार्गो और बाजारों में चूने का छिड़काव करने के अलावा रंगोली बनाकर सजाया जायेगा।

0 टिप्पणियाँ