दिन दहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से मारपीट कर बैग छीनकर बदमाश फरार
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
घटना बुधवार दोपहर की है।नगर की वाल्मीकि कालोनी निवासी अभिषेक पुत्र अरविंद कुमार दिशा फाइनेंस कंपनी में कार्य करता है।बुधवार को अभिषेक बाइक से गांव शिवदासपुर,हुसैनपुर व रेड़ा गांव से क़िस्त के पैसे इकठ्ठे कर गांव आजमपुर की ओर कलेक्शन करने जा रहा था,जैसे ही वह गांव हरडेकी व आजमपुर के बीच पहुंचा तभी बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपॉश बदमाशों ने पीछे से उसकी बाइक में लात मार दी। जिससे अभिषेक अनियंत्रित होकर बाइक सहित सड़क किनारे गिर गया।पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसका बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार घटना के समय उसके पास करीब एक लाख पांच हजार रुपए की नगदी थी।जो उसकी पेंट की जेब में रखी होने से बच गए।छीने गए बैग में कुछ कागजात थे जिन्हें बदमाश लेकर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।अभिषेक ने पहले पुलिस को लूट होने की सूचना दी थी।हालांकि बाद में उसने लिखित में खुद के साथ मारपीट होना स्वीकारा है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि फाइनेंस कर्मचारी के साथ अज्ञात युवकों ने मारपीट की है।जिसमें उसको गुम चोट आई है।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


0 टिप्पणियाँ