Ticker

6/recent/ticker-posts

महंत राजकुमार दास ब्रह्मचारी ने अंतिम अरदास से शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना

 महंत राजकुमार दास ब्रह्मचारी ने अंतिम अरदास से शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना

रिपोर्ट-एसडी गौतम

देहरादून-आईएसबीटी के निकट स्थित माजरा में ओएनजीसी के पूर्व चेयरमैन ताराचंद के बड़े भाई नाथीराम की अंतिम अरदास (शोकसभा) आयोजित की गई। 
शोकसभा (अंतिम अरदास) में पहुँचे सतगुरु रविदास आश्रम चमारीखेड़ा छुटमलपुर के प्रबन्धक महात्मा श्री राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी महाराज ने हवन पाठ करते हुए संतो महापुरुषों की विचारधारा के माध्यम से शोकाकुल परिवार को संवेदना देते हुए कहा कि यह शरीर नाशवान है और प्रकति का भी नियम यही है जिसने इस धरती पर जन्म लिया है उसको ये पंचभौतिक शरीर छोड़ना पड़ता है। शोकसभा में ताराचंद, मुकेश प्रदीप, महात्मा मांगेदास, मा० विपिन कुमार, परविंदर रविदासिया, सुंदरलाल, आचार्य रामलाल, सुमेरचंद, रवि, सुलेखचन्द बौद्ध, राजकुमार, विक्रम सिंह, टीटू, आशीष, कुन्नू, सिद्धार्थ, बिशंबरी देवी, पूजा शारदा रेखा व सीतादेवी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 रुपए कुंतल कराने तक संघर्ष जारी रहेगा-भगत सिंह वर्मा।