सहारनपुर समेत उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी, सामान्य जनजीवन प्रभावित
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन कोल्ड डे और घने कोहरे की जताई आशंका
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छह जनवरी के बाद मिल सकती है सर्दी से कुछ राहत
रिपोर्ट-अमित यादव मोनू
सहारनपुर-जनपद सहारनपुर समेत पूरे उत्तर भारत बीते कई दिनों से पड़ रही कड़कडाती ठंड का सितम बादस्तूर जारी है। बृहस्पतिवार को घूप ना निकलने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई।और लोगो को कड़कड़ाती ठंड से कोई राहत नहीं मिली।
उधर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिए आलाव के सहारे बैठे दिखाई दिए। नगर निगम,नगर पालिका वा नगर पंचायतों द्वारा बढ़ती ठंड के मद्देनजर जगह जगह आलाव की व्यस्वस्था की गई है मगर कड़ाके की ठंड के आगे यह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही। हाड़कपाने वाली ठंड का आलम ये है कि बाजारों में ग्राहकों की आमद भी दोपहर बाद ही देखी जा रही है और शाम होते होते बाजारों में सुनापन छा जाता है। लोग शाम होते ही बढ़ती ठंड से मजबूर हो कर अपने में घरों में सिमट जाते है। सुबह को भी लोग देर से ही अपने कामों पर जा रहे है । वही बीते दो दिनों से निकली धूप में इतनी तपिश दिखाई नही दी जो आमजन को गर्माहट का एहसास दिला सके। अलबत्ता धूप निकलने के कारण जनपद में शाम होते ही घना कोहरा दस्तक जरूर दे रहा है।घने कोहरे की वजह से दृश्यता में कमी के मद्देनजर वाहनों के पहिए थम से गए है। और चालकों को वाहन चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत के पंजाब,दिल्ली, हरियाणा,पश्चिमी उत्तर प्रदेश आदि मैदानी राज्यों में अगले तीन दिनो तक कोल्ड डे के साथ घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है और सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा।कोल्ड डे किसे कहते है भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जब न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है या फिर अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री या उससे कम हो जाता है तो उसे कोल्ड डे कहा जाता है।वही अगर राहत की बात करे तो छह जनवरी के बाद पश्चिमी विश्चोभ के मद्देनजर कपकपाती ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

0 टिप्पणियाँ