Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना नागल पुलिस ने महज 24 घण्टे में तीन हत्यारोपी किए गिरफ्तार

थाना नागल  पुलिस ने महज 24 घण्टे में तीन हत्यारोपी किए गिरफ्तार

रिपोर्ट-एसडी गौतम

सहारनपुर-थाना नागल  पुलिस ने मात्र 24 घण्टे में हत्या की घटना का खुलासा करते हुए तीन हत्यारोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असलाह/कारतूस बरामद किया है। हत्या के पीछे मृतक के हत्या आरोपी की मां से अवैध संबंध होना सामने आया है

पुलिस लाइन के सभागार मे पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि  5 फरवरी को  असजद पुत्र इसरार निवासी ताशीपुर थाना नागल द्वारा थाना पर एक  प्रार्थना देकर अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर भाई हाफिज अहमद पुत्र इरशाद उम्र करीब 45 वर्ष की मृत्यु करने का मुकदमा दर्ज कराया गया। मामला की गहनता से विवेचना के दौरान उक्त मुकदमें में सड़क दुर्घटना न होकर हत्या के तथ्य प्रकाश में आने हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि एसएसपी के निर्देश फ्ऱ तत्काल घटना का खुलासा करने के निर्देरा दिये।संज्ञान लेकर घटना के शीघ्र व सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेश-निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी  त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व मे आज  मिली सूचना पर थाना नांगल पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हत्यारोपी सुहैल पुत्र कामिल निवासी ताशीपुर थाना नांगल, शोयब पुत्र कामिल निवासी ताशीपुर थाना नांगल  व  ऐबाद पुत्र मुस्तकीम निवासी ताशीपुर थाना नांगल  को साधारण सिर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। हत्यारोपियो की निशादेशी पर हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये। हत्यारोपी ने पूछताछ पर बताया कि  हाफिज अहमद के मेरी माँ के साथ अनैतिक सम्बन्ध है। एक बार उनके दोनों को आपत्तिजनक स्थिती मे देख लिया था, जिसकी जानकारी शोयब व ऐबाद को भी थी। उसी दिन उन लोगों ने हाफिज अहमद को ठिकाने लगाने की योजना बना ली थी, तमंचा व कारतूस  उसके चचेरे भाई शोयब व ऐबाद ने लाकर दिये गये तथा  5 फरवरी को मैंने हाफिज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी और तमंचा मशरूफ के आम के बाग में झाडियों में छिपा दिया था जो मैने आज बरामद करा दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विद्युत आपूर्ति बाधित की समस्या को लेकर खानकाह मोहल्लेवासियों ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन