नरेश कुमार सैनी का महामहिम राष्ट्रपति पदक (गैलेन्ट्री एवॉर्ड) हेतु चयनित होने पर सैनी समाज ने किया सम्मानित
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
जिलाधिकारी सहारनपुर कार्यालय से प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त श्री नरेश कुमार सैनी वर्तमान में नागरिक सुरक्षा कोर में घटना नियन्त्रण अधिकारी के अवैतनिक पद पर कार्यरत हैं। नागरिक सुरक्षा विभाग में समस्त उत्तर प्रदेश से एक मात्र वॉलेन्टियर के रूप में कार्यरत श्री नरेश कुमार सैनी का नाम उनकी निष्ठा एवं उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत महामहिम राष्ट्रपति पदक (गैलेन्ट्री एवॉर्ड) हेतु चयनित हुआ है। इस महान एवं गौरवपूर्ण उपलब्धि पर समस्त सैनी समाज में खुशी की एक लहर है। इस अवसर पर श्री नरेश कुमार सैनी के परिवारजन सहित प्रगतिशील सैनी सभा के जिला अध्यक्ष श्री अभय सैनी एड0, महामंत्री श्री एन0आर0 सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा० यशपाल सैनी, संरक्षक श्री प्रमोद सैनी इन्जी०, श्री विनीत सैनी एड0, कोषाध्यक्ष श्री पवन सैनी, श्री रफल सैनी एड0, श्रीमती रेखा सैनी, श्री राजकुमार सैनी एड0, श्री राकेश आर्य, डॉ० सुशील सैनी, श्री मोहन सैनी, श्री गोपाल कृष्ण, नीरज सैनी, श्री वीरेन्द्र सैनी ग्राम प्रधान ग्राम नीची नकुड़ सहित समाज के काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ