Ticker

6/recent/ticker-posts

सेंट मैरिज स्कूल में चिकित्सा विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान का आयोजन

सेंट मैरिज स्कूल में चिकित्सा विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान का आयोजन 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सेंट मैरीज स्कूल चिलकाना रोड में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा बच्चों को पेट के कीड़ों के बारे में जानकारी दी गई और इस अवसर पर कृमिनाशक एल्बेंडाजोल टैबलेट बच्चों को खिलाई गई । 

सेंट मैरीज स्कूल चिलकाना रोड पर आज कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर डॉक्टर अजय सिंह,  सीएमओ डॉक्टर संजीव मांगलिक,  एसीएमओ डॉक्टर संजय यादव,  प्रिंसिपल सुषमा बजाज ने सरस्वती माता के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित करके किया । इसके बाद बच्चों ने सांस्क्रतिक कार्यक्रम व स्किट के माध्यम से कृमि दिवस के महत्व के  बारे में बताया।  इस अवसर पर मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कमी मुक्ति दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमो का होना छात्रों के लिए बहुत आवश्यक है । इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को पेट की कीड़ों के बारे में और स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  सीएमओ डॉक्टर संजीव मांगलिक ने बच्चों से अनुरोध किया कि वह एल्बेंडाजोल की टेबलेट को जरूर खाएं और साथ ही अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया की सभी अभिभावकों की यह जिम्मेदारी है कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अपने बच्चों को कर्मी नाशक गोली जरूर खिलाएं। इस अवसर पर उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाई।  

प्रिंसिपल सुषमा बजाज ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाए इसलिए जहां बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य चेकअप किया जाता है वहीं सभी बच्चों को कर्मी नाशक गोली खिलाई जाएगी और इसके लिए बच्चों व अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा । कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुषमा बजाज,  डायरेक्टर सौरभ बजाज, अनु बजाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बच्चों को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करने पर उनको सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुषमा बजाज,  डायरेक्टर सौरभ बजाज, अनु बजाज, एसीएमओ डॉक्टर संजय यादव, नोडल ऑफिसर पूजा शर्मा,  डीपीएम खालिद हुसैन,  डीसीपीएम बृजेश कुमार , डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सैयद अली, बीओ सुरेश त्यागी ,  मोनिका ने भी बच्चों को पेट के कीड़ों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए स्वास्थ्य को उत्तम रखने के उपाय बताएं।  इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर रहमान,  सीमा गुंबर, चंचल सैनी, हुदा , मुस्तकीम अंसारी के अलावा  छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन अनु बजाज ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

छात्रों ने कविता व गजलें प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा