सुरक्षा सफाई मित्रों ने ली सुरक्षात्मक कार्य करने की शपथ
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
महानगर के अतिरिक्त जिले की अन्य निकायों से सम्बद्ध सीवर व सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले सफाई मित्रों को आज जनमंच सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व अधिशासी अभियंता जलकल विजय बहादुर ने सीवर सफाई मित्रों को बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर टैंक में उतरने के जोखिमों से अवगत कराते हुए कार्य के दौरान पूर्णतः सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। एनएसकेएफडीसी दिल्ली से आये प्रशिक्षक मौ. अख्तर व मौ.जफर ने सीवर मित्रों को प्रशिक्षण दिया। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने सीवर सफाई मित्रों को शपथ दिलाई कि- ‘‘काम पूरा करने के लिए सीवर या सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए लगाए गए श्रमिकों के स्वास्थय और सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करुंगा, किसी सफाई कर्मचारी को सीवर या सेप्टिक टैंक में तब तक नहीं भेजूंगा जब तक कि यह अत्यंत आवश्यक न हो और केवल तभी जब काम मशीनों तथा अन्य उपकरणों से नहीं किया जा सकता हो। ‘मैनुअल स्कैवेंजर्स के रुप में रोजगार का निषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम-2013’ और उसके तहत बनाए गए नियमों के अनुसार सीवर और सेप्टिक टैंक की सुरक्षित और सफाई के प्रावधानों का पालन करुंगा।’’कार्यक्रम में उक्त के अलावा सहायक अभियंता जल राजेंद्र कुमार, जेडएसओ राजीव कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल व इंद्रपाल, स्वच्छ भारत मिशन की मंडल कार्यक्रम प्रबंधक जसलीन जुनेजा तथा स्वच्छ भारत मिशन टीम सदस्य आदि शामिल रहे।

0 टिप्पणियाँ