देवबंद में वर्क फॉर कम्पैशन द्वारा जनता रसोई का आयोजन, इंसानियत की सेवा का संकल्प दोहराया
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- पैगंबर मुहम्मद ﷺ की शिक्षाओं से प्रेरित होकर वर्क फॉर कम्पैशन की ओर से हर शुक्रवार की तरह इस बार भी 5 दिसंबर 2025 को देवबंद में जनता रसोई का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्था की देवबंद टीम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की। जनता रसोई में ख़ालिद हसन, डॉ. नदीम अहमद, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद हसन, मोहम्मद उमर, मोहम्मद फूलमियां, मोहम्मद इस्लामुद्दीन, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद अब्दुल्लाह सहित पूरी टीम मौजूद रही। सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से भोजन वितरण किया और यह संकल्प लिया कि संगठन आगे भी इसी जज़्बे, निष्ठा और मानवीय भावना के साथ समाज की सेवा करता रहेगा।सेवा कार्य में डॉक्टर नदीम, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद अयान, मोहम्मद जाकिर, डॉक्टर खालिद, नईम अयूब, हकीम जी, हाफिज मोहम्मद फरदीन, हाफिज डॉक्टर उस्मान उस्मानी, फूल मिया, शहद वाले हसन भाई और अजीम ट्रेलर आदि ने विशेष सहयोग दिया। टीम के सदस्यों ने कहा कि जनता रसोई सिर्फ भोजन वितरण का कार्यक्रम नहीं, बल्कि हर समुदाय को साथ लेकर चलने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का अभियान भी है। संस्था ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंच सके।
0 टिप्पणियाँ