Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्टी की अनदेखी का शिकार हुई वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शिला चक्रवर्ती

पार्टी की अनदेखी का शिकार हुई वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शिला चक्रवर्ती

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-भारत की सबसे पुरानी पार्टी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से जनपद सहारनपुर की विधानसभा नागल परिवर्तित रामपुर मनिहारान से पूर्व विधायक प्रत्याशी रही शिला चक्रवर्ती आज गुमनामी व मुफलिसी की जिंदगी जीने पर मजबूर है। 

श्रीमती शीला चक्रवर्ती के परिजनों ने बताया कि श्रीमती चक्रवर्ती ने पार्टी के लिए अथक मेहनत की और नेको पदों पर रहते हुए वह बीते 2002 में नागल आज रामपुर मनिहारान विधानसभा सीट से वह चुनाव भी लड़ चुकी है लेकिन पिछले दो वर्षों से बीमार होने के कारण वह बेड रेस्ट है लेकिन पार्टी पदाधिकारी को अवगत कराने के बाद भी आजतक किसी पदाधिकारी या कार्यकर्ता ने उनके घर आकर उनकी सुध लेने की जहमत नहीं उठाई है। उन्होंने जनपद सहारनपुर से एकमात्र वरिष्ट कांग्रेस नेता व प्रदेश महासचिव अनुसूचित विभाग अरविंद पालीवाल का आभार जताते हुए कहा कि श्री पालीवाल ने ही उनका हाल चल जानकार आर्थिक मदद भी की है लेकिन जिले में पार्टी के सांसद इमरान मसूद ने वादा करने के बाद भी आजतक सुध लेनी मुनासिब नहीं समझी। जिससे समाज में खासी नाराजगी है। अगर पार्टी द्वारा पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई या उनके सुख दुख में भागीदार नहीं बना गया तो पार्टी का नुकसान तय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में वर्क फॉर कम्पैशन द्वारा जनता रसोई का आयोजन, इंसानियत की सेवा का संकल्प दोहराया