Ticker

6/recent/ticker-posts

कस्बा तीतरों निवासी आलोक कुमार बने यूपी अंडर-16 क्रिकेट टीम के कप्तान,जबकि जनपद के ही कृष्णा कुमार का भी टीम में हुआ चयन

कस्बा तीतरों निवासी आलोक कुमार बने यूपी अंडर-16 क्रिकेट टीम के कप्तान,जबकि जनपद के ही कृष्णा कुमार का भी टीम में हुआ चयन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-।ज़िले के कस्बे तीतरों निवासी आलोक कुमार को यूपी अंडर-16 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि जनपद के ही कृष्णा कुमार का भी टीम में चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में खुशी की लहर है।विजय मर्चेंट ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश अंडर-16 क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला 7 दिसंबर को कर्नाटक के शिमोगा में त्रिपुरा के खिलाफ खेला जाएगा।

                             आलोक कुमार 
इस सफलता पर एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने आलोक कुमार के संघर्ष और उनकी मेहनत का उल्लेख करते हुए कहा कि “आलोक तीतरों जैसे छोटे कस्बे से आते हैं। उनके पिता लोकेंद्र कुमार मजदूरी करते हैं और आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बेटे को हमेशा क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। आलोक रोजाना तीतरों से लगभग 20 किलोमीटर दूर विश्वामित्र क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करने जाते हैं। कठिन परिस्थितियों में भी उनकी लगन, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ने उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचाया है।
                             कृष्णा कुमार
मोहम्मद अकरम ने कहा कि आलोक की कहानी जिले के सभी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है और यह साबित करती है कि मेहनत और सही प्रशिक्षण से किसी भी स्तर तक पहुंचा जा सकता है। मोहम्मद अकरम ने बताया कि कृष्णा कुमार का चयन भी उनके शानदार प्रदर्शन और निरंतर सुधार का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने जिले का नाम गर्व से ऊँचा किया है। एसडीसीए अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह और कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा ने कहा कि सहारनपुर की प्रतिभाएँ अब प्रदेश स्तर पर लगातार अपनी पहचान बना रही हैं। एसोसिएशन द्वारा बेहतर प्रशिक्षण, प्रतियोगिताएँ और सुविधाएँ उपलब्ध कराने के प्रयासों का सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है।इसके अलावा संरक्षक अमर गुप्ता, राज कुमार राजू यएसडीसीए के मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, जॉइंट सेक्रेटरी महेश शर्मा, भूपेंद्र कच्छल, विनय कुमार, सत्यम शर्मा, रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रणधीर कपूर, राजीव गोयल टप्पू, विक्रांत चौधरी, आमिर कुरैशी, अर्जुन चौहान, आदिल खान, भावना तोमर, तनवीर खान, संजय विश्वकर्मा, शोएब अहमद, सचिन सैनी, पीयूष राणा, रविश राठी, अर्जुन कुमार, अंजर अली, प्रीति मेहरा, राज शेखर, राव मुजीब, अक्षय चौहान, आयुष चौधरी, प्रिंस पटेल, ललित पंवार और मृदुल गर्ग सहित एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेल प्रेमियों का कहना है कि तीतरों से प्रदेश टीम की कप्तानी तक पहुँचना आलोक की मेहनत और जिले की क्रिकेट संरचना की मजबूती का बड़ा संकेत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में वर्क फॉर कम्पैशन द्वारा जनता रसोई का आयोजन, इंसानियत की सेवा का संकल्प दोहराया