जामिया तिब्बिया में मनाया गया विश्व मृदा दिवस
मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए हर्बल पौधे लगाने की सलाह
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में ‘विश्व मृदा दिवस’ पर हर्बल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें वक्ताओं ने मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए विभिन्न उपाय सुझाए। इस दौरान कालेज परिसर में विभिन्न हर्बल पौधे भी लगाए गए।
सहारनपुर रोड स्थित कालेज परिसर में हुए कार्यक्रम में कालेज के डायरेक्टर डा. अनवर सईद ने बताया कि किस प्रकार से स्वस्थ जीवन के लिए मिट्टी का बचाव अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए हर्बल पौधों को अधिक लगाना चाहिए ताकि इनके इस्तेमाल से रोगों से छुटकारा पाया जा सके। कालेज के सचिव डा. अख्तर सईद ने कहा कि घरेलू तथा रसोई में इस्तेमाल होने वाले मसालों को औषधि के रूप में प्रयोग करके कई रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों को इन औषधियों का पौधरोपण करके शुद्ध औषधि प्राप्त करने के लिए जागरूक किया। संचालन डा. कुदसिया जेहरा ने किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर अनीस अहमद, डॉ. अहतशामुलहक सिद्दीकी, प्रोफेसर मोहम्मद फसीह, प्रोफेसर नासिर अली खान, डा. मुजम्मिल, डा. नवेद अख्तर, डा. परवेज अहमद व डा. इशरत अली आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ