Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद न्यायालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

 जनपद न्यायालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में न्यायिक अधिष्ठान से सेवानिवृत्त कर्मचारीगण में से ऐसे कर्मचारीगण जिनकी आयु 65 वर्ष पूर्ण न हुई हो वे निर्धारित रिक्त पदों पर पुनः नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते है।

 अध्यक्ष चयन समिति/अपर जिला जज श्री ललित नारायण झा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई होगी तथा एक वर्ष की अवधि के लिये की जायेगी यदि पूर्व में ही समाप्त न कर दी जाये अथवा प्रोन्नति व सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती न हो जाये। जनपद के तृतीय श्रेणी कर्मचारी के 46 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 40 कुल 86 पदों पर नियुक्ति की जायेगी। आवेदक अपना आवेदन 15 फरवरी 2024 की सायं 04 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। उक्त पदों का वेतनमान संबंधित पद पर आवेदक को मिलने वाले अंतिम आहरित वेतन जिसमें से पेंशन की राशि घटाते हुए परि के रूप में देय होगा। अन्य भत्ते उत्तर प्रदेश शासन के यथासंशोधित आदेशों के अधीन प्रदान किये जायेंगे। आवेदक को अपने प्रार्थना पत्र के साथ, उनके विरूद्ध कोई अपराधिक मामला लम्बित न होने और न ही किसी न्यायालय द्वारा उन्हें दोष सिद्ध किया गया है, संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आवेदक को सेवा में पुनर्नियुक्ति के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नाबालिग किशोर के साथ कुकर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार