Ticker

6/recent/ticker-posts

पश्चिम यूपी और सपा के कद्दावर नेता जल्द भगवा रंग में रंगें आएंगे नजर

पश्चिम यूपी और सपा के कद्दावर नेता जल्द भगवा रंग में रंगें आएंगे नजर

तीन बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री का सपा से हुआ मोहभंग

 जनपद में बड़े सियासी उलटफेर के बीच समाजवादी पार्टी को लग सकता बड़ा झटका

रिपोर्ट-अमित मोनू यादव

सहारनपुर-पुरानी कहावत है कि राजनीति में कुछ भी स्थाई  नहीं होता ,न कोई दोस्त होता है ना कोई दुश्मन राजनीति को संभावनाओ का दूसरा नाम भी कहा जाता है।राजनीति में कब आस्था परिर्वतन हो जाए ये कहना भी उतना ही मुश्किल है जितना राजनीति को समझ पाना ।

बात करे यूपी के सियासी गलियारे से तो भाजपा को लोकसभा चुनावो से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के प्रखर वक्ता और पूर्व मंत्री को अपनी पार्टी में शामिल कराने की बड़ी सफलता मिलती  दिख रही है।उत्तर प्रदेश की सियासत में कई दशकों से अपनी एक अलग पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री जल्द ही सत्तारूढ़ भाजपा का दामन थामने जा रहे है । मरहूम काजी रशीद मसूद की राजनीति की पाठशाला से अपनी राजनीति पारी की शुरूवात करने वाले सहारनपुर के एक सोशलिस्ट सोच के नेता का समाजवादी पार्टी से मोहभंग हो गया है और पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी को जल्द ही अलविदा कहने जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री और तीन बार सहारनपुर सदर सीट का प्रतिनिधित्व करने के साथ, समाजवादी सरकार के कैबिनेट में राज्य मंत्री और संगठन के अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले सपा नेता इसी सप्ताह दिल्ली में भाजपा के रंग में रंगे नजर आने जा रहे है। सूत्रों के अनुसार भाजपा आलाकमान से उनको पार्टी में बिना शर्त शामिल करने की हरी झंडी भी मिल चुकी है। ऐसे में वो इसी सप्ताह 8 से 10 फरवरी के बीच भाजपा मे शामिल हो कर  मिशन 2024 लोकसभा चुनावो के एजेंडे को धार देते दिखाई नजर आएंगे। आपको बता दें कि चार दशकों से सहारनपुर की राजनीति की धुरी बने रहे पूर्व विधायक सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बेहद करीबियों में गिने जाते है। भाजपा को 2024 लोक सभा चुनावो से पहले एक बड़े सोशलिस्ट लीडर को अपने पाले में लाने की बड़ी कामयाबी मिलने जा रही है।वही समाजवादी पार्टी को प्रदेश स्तर पर लोक सभा चुनावो से ठीक पहले उनके जाने से बड़ा नुक्सान उठाना पड़ सकता है जिसकी भरपाई कर पाना सपा के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने पुष्प वर्षा कर किया कांवड़ियों का स्वागत।