एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा ने किया थाना सदर बाजार का आकस्मिक निरीक्षण
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
इसके बाद उनके द्वारा कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया एवम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।इसके बाद उनके द्वारा अपराध रजिस्टर को भी बहुत ही बारीकी के साथ खंगाला गया तथा बैरक,मैस एवम थाना परिसर का भी जायजा लिया गया,जहां पर साफ सफाई को लेकर वे काफी गम्भीर नजर आये।लगभग आधा घंटे के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ,विपिन ताडा द्वारा थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी सहित थाना स्टाफ को भी निर्देशित किया गया।जाते जाते एसएसपी द्वारा थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी को अपराध करने वालों से सख्ती से निपटने के भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस मोके पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के अलावा अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक,उपनिरीक्षक तथा थाना स्टाफ भी रहा मोजूद।
0 टिप्पणियाँ