जैन समाज कार्यकारिणी समिति के तत्वाधान में श्री आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
प्रातः श्री आदिनाथ भगवान की प्रतिमा को पांडुकशिला पर विराजमान कर अभिषेक और शांतिधारा कर मोक्षफल चढ़ाया गया। आज के दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव भगवान को कैलाश पर्वत से निर्वाण पद को प्राप्त किया था। शाम के साथ सी भक्तांबर स्त्रोत महाअर्चना का आयोजन किया गया। जिसमे 48 दीपकों से आराधना की गई। श्री जी की भव्य आरती की गई। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, उपप्रधान निपुण जैन, मंत्री अभिषेक जैन, शशांक जैन, ललित जैन, आर्जव जैन, अतुल जैन, प्रशांत जैन, राहुल जैन, शुभम जैन, विशु जैन, अन्नू जैन, सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ