Ticker

6/recent/ticker-posts

चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने नवागत उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह का किया स्वागत

चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने नवागत उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह का किया स्वागत

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने नवागत उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा क्षेत्र की व्यवस्था पर चर्चा की।

चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने तहसील कार्यालय पहुँच कर नवागत उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा रामपुर मनिहारान की व्यवस्था पर चर्चा की।उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सफाई व जलापूर्ति की व्यवस्था तथा अन्य विकास कार्यों में पारदर्शिता रहनी चाहिए।गणमान्य लोगों को शासन प्रशासन को शांति एवं क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग करना चाहिए।कुलदीप बालियान ने कहा कि नगर की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।निष्पक्ष रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को हमेशा से पूरा सहयोग दिया जाता रहा है और आगे भी दिया जाएगा क्योंकि हमारे क्षेत्र की शांति एवं क़ानून व्यवस्था दुरुस्त रखना हम सभी का कर्त्तव्य है।इस दौरान तहसीलदार जसमेन्द्र सिंह,सुलेख कुमार, नवीन चौधरी, रविंद्र चौधरी, दिगम्बर सिंह,सन्दीप आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विद्युत आपूर्ति बाधित की समस्या को लेकर खानकाह मोहल्लेवासियों ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन