आब्स एवं गायनी एसोसिएशन ने रचा इतिहास
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
अध्यक्ष डा० नैना मिगलानी एवं सचिव डा0 गुनीता मेहता जैन द्वारा बताया गया कि इस वर्ष पंद्रह वैज्ञानिक गोष्ठी (सांइटिफिक) हुई जिसमें देश भर के प्रख्यात संस्थानों जैसे AIIMS दिल्ली, ऐम्स ऋषिकेश, पी.जी.आई चण्डीगढ़, पी.जी.आई. रोहतक, कानपुर मेडिकल से आये प्रख्यात चिकित्सकों ने अपने विचार रखे इसके अलावा इस वर्ष आब्स एवं गायनी एसोसिएशन ने समाजिक क्षेत्र में वायलेन्स एगेन्सट वुमेन (VAW Voilence Against Women) महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ रैनी निकाली एवं स्वास्थ्य कैम्प लगाये जिसमें मुन्नालाल डिग्री कॉलेज में हीमाग्लाबिन कैम्प, सोफिया में बच्चों की सरवाईकल कैंसर की जागरूकता एवं उससे बचाव की वैक्सिन के बारे में जानकारी दी।महापौर डा० अजय कुमार सिंह और श्रीमति रीता सिंह ने आब्स एवं गायनी सोसायटी की अध्यक्ष डा० नैना मिगलानी सचिव गुनीता जैन डा० रेखा मराठा, डा० रेनू अग्रवाल, डा० पूनम मखीजा, डा० विनीता मल्होत्रा एवं वरिष्ठ फिजिशियन डा० संजीव मिगलानी के साथ सम्पूर्ण वर्ष की स्मारिका "साग्स के साथ संवाद " का विमोचन किया और कहा इस साल आब्स एवं गायनी एसोसिएशन ने शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है। प्रथम लेडी श्रीमति रीता सिंह ने पूरी टीम को यादगार चिन्ह प्रदान किये एवं सदस्यों की सराहना की उनको भविष्य में भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया और अध्यक्ष डा० नैना मिगलानी ने बताया कि आगामी वर्ष 2024 - 2025 की अध्यक्ष डा० ननीता चन्द्रा अपनी टीम के साथ कार्यभार संभालेंगी इस वार्षिक सम्मेलन में डा० पूनम मखीजा, डा० रेनू अग्रवाल, डा० रेखा मराठा, डा० सोनिया बैनर्जी, डा० दीपा अनेजा, डा० पूजा खन्ना, डा० रेनू सिंघम, डा० छाया, डा० शानू, डा० ललिता, डा० ममता अनेजा, डा० विवेक बैनर्जी, डा० संजीव मिगलानी, डा० अरूण अनेजा, डा० दीपा गर्ग, डा० अरूण अनेजा, डा० संदीप गर्ग, डा० प्रदीप अनेजा, डा० रंजनीश सिंघल, डा० पंकज खन्ना, डा० प्रदीप अनेजा, डा० सिम्मी खन्ना, डा० विकास अग्रवाल, डा० श्वेता अग्रवाल, डा० शालिनी, डा० शिखा बंसल, डा० अरिष्ट जैन, डा० महेश ग्रोवर, डा० रविन्द्र राणा, डा० अनुपम मलिक, डा० डी. के. गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ