Ticker

6/recent/ticker-posts

गेर प्रांतों से अवैध असहलो की तस्करी करने वाले 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

गेर प्रांतों से अवैध असहलो की तस्करी करने वाले  4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर बड़े पेमाने पर गेर प्रांतों के अवैध असहलो की तस्करी करने वाले तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार द्वारा अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।जिनसे पिस्टल,तमंचे, मैगजीन,बेइंतहा कारतूस एवम मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा ने बताया कि अवैध हथियारों के जखीरे को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी द्वारा 50 हजार रूपए का नकद इनाम भी दिया गया।कल शाम लगभग 6,15 बजे थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार, रोबिन राठी,कांस्टेबल लवलेश,गौरव,रवि कुमार,रंजीत कुमार,विक्रांत कुमार प्रताप सिंह एवम सर्विलांस टीम के विनित हुड्डा एवम मोहित कुमार के साथ सुंदरपुर तिराहे,स्थित निर्माणधीन पुल के नीचे अंडर स्टेट बार्डर पर चेकिंग कर रहे थे,जहां पर चेकिंग के दौरान इन अवैध शस्त्र तस्करो अमन मलिक पुत्र मंजूर हसन निवासी जनपद हरिद्वार,रितिक उर्फ कार्तिक पुत्र मैनपाल निवासी ग्राम लाखनौर थाना नागल,सुर्याशं पुत्र विपिन निवासी पंत विहार थाना सदर बाजार एवम मनोज कुमार पुत्र सूरजमल‌ निवासी ग्राम बेलड़ा जुनारदार थाना नागल‌ को गिरफतार कर मोके से 2 देशी पिस्टल-32 बोर,2 मैगजीन-32 बोर,4 तमंचे-315 बोर,24 कारतूस एवम 3 मोबाइल फोन बरामद किए गये। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है।इसी क्रम में सोशल मीडिया सेल द्वारा सूचना दी गई,कि कुछ युवकों की गैंग है,जो कि सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध असहलो की खरीद फरोख्त कर रही है,इनमें एक युवक जो हरिद्वार का रहने वाला है और तीन सहारनपुर के है।हरिद्वार का युवक अपने सूत्रों के माध्यम से शस्त्र प्राप्त कर सहारनपुर के इन तीऩो युवको को बेचता है,जो की यहां पर असहलो को बेचने का काम करते हैं,इन सभी की अवैध असलहो की खरीद फरोख्त सोशल मीडिया के माध्यम से की जाती थी,जिनको पकड़ लिया गया।उन्होंने कहा,कि सोशल मीडिया पुलिस की लगातार निगरानी में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान