नोएडा वंडर्स को हराते हुए सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने ट्रॉफी की अपने नाम
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
शनिवार को एसडीसीए के सचिव लतीफउररहमान ने बताया कि नोएडा में आयोजित दसवें एसएन दुबे मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन टीम ने फाइनल मैच में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नोएडा वंडर्स को 93 रन से हराया। काव्य को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरुस्कार मौ आयान को दिया गया। अजय चौधरी बेस्ट बॉलर रहे।सहारनपुर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट पर 299 रन बनाए। काव्य ने 134 , माज ने 79, मौ आयान ने 19 रनों के सहयोग से 299 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में नोएडा की पूरी टीम 206 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। सहारनपुर की ओर से गेंदबाजी में अलौकिक ने 5 विकेट, आयान,वंश,अजय,शुभम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।टीम को मिली जीत पर एसडीसीए के पदाधिकारियों अमर गुप्ता,राजकुमार राजू,साजिद उमर,राजीव गुप्ता,पुण्य गर्ग , सैयद मशकूर, परविंदर सिंह , पाली कालड़ा ,रणधीर कपूर,सत्यम शर्मा,राजीव गोयल (टप्पू) ,भावना तोमर ,विनय कुमार , अर्जुन चौहान,शोएब,सचिन सैनी ,रविश राठी, अर्जुन सिंह,आयुष चौधरी,राजशेखर,मुजीब रहमान,अक्षय चौहान,मृदुल गर्ग व खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।

0 टिप्पणियाँ