Ticker

6/recent/ticker-posts

जयंत चौधरी किसान,मजदूर,बेरोजगार युवाओं की आवाज बुलंद कर हे है-चौ नीरपाल

 जयंत चौधरी किसान,मजदूर,बेरोजगार युवाओं की आवाज बुलंद कर हे है-चौ नीरपाल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- गांव शुक्रताल में राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह व चौधरी जगपाल दास ने कहा कि 7 अप्रैल को हम सबके नेता जयंत चौधरी सरसावा के पास गांव गदरेहड़ी मे किसानों की रैली को संबोधित करने आ रहे है।जयंत चौधरी के विचारो को सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जयंत चौधरी की ताकत को बढ़ाए। गांव कांसेपुर,शुक्रताल,फतेहपुर, नठोडी, फेरू माजरा,रोशनपुर इत्यादि गावो का दौरा करके रैली को सफल बनाने का आहवान करते हुए कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होनी चाहिए।

चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि आज देश में यदि कोई नेता किसान,मजदूर,बेरोजगार युवाओं की आवाज बुलंद कर रहा है तो वह जयंत चौधरी है। चौधरी जगपाल दास ने कहा कि जयंत चौधरी की लोकप्रियता से आज सारी पार्टियों में बेचैनी है।।हमारे साथ गुर्जर समाज भी भारी संख्या में जुड़ रहा है। जगपाल दास ने जयंत चौधरी की रैली को सफल कराने का आहवान किया।निर्णय लिया है।आप सभी को भारी से भारी संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाना है। अपने नेता जयंत चौधरी के हाथो को मजबूत करना है।जगपाल दास ने कहा कि आज यदि कोई नेता किसान और बेरोजगार युवाओं की लड़ाई लड़ रहा है तो वो जयंत चौधरी है।इस दौरान वरिष्ठ नेता मनोज वर्मा,मुकेश चौधरी, चौ सतीश एडवोकेट, ,पप्पू भारसी, डॉ सुभाष,अरविंद वादी, चौ स्योराज,ओमपाल कांसेपुर आदि साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान