Ticker

6/recent/ticker-posts

अलग अलग सड़क हादसो में दस घायल

अलग अलग सड़क हादसो में दस घायल

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल- क्षेत्र में बृहस्पतिवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा जिसमे करीबन दस राहगीर घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े दस बजे की घटना है कि थाना क्षेत्र के गांव दंघेडा निवासी रामशरण लाखनौर स्थित तिराहे पर सड़क पास कर रहा था कि सहारनपुर की ओर से आ रही बाइक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे राहगीर रामशरण समेत बाइक सवार राजन, लक्ष्मी व छोटी घायल हो गए। मौके पर तैनात पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागल भिजवाया जहां से रामशरण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

दूसरी घटना दोपहर करीब एक बजे उस समय घटी जब गांव रसूलपुर खेड़ी निवासी हिमांशु बस स्टैंड पर हाईवे पार कर रहा था तो देवबंद की ओर से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई जिसमे हिमांशु समेत बाइक सवार आशीष शर्मा, निशा, परी 7 वर्ष व डेढ़ वर्षीय मासूम राधे निवासीगण लकड़संधा जिला मुजफ्फरनगर घायल हो गया। वही बुधवार की देर शाम करीब सवा नौ बजे बढ़ेडी निवासी राधेश्याम उर्फ भूरा कश्यप 45 वर्ष बस स्टेंड पर हाइवे क्रॉस कर रहा था कि गागलहेड़ी की तरफ से आ रहे डाक पार्सल वाहन संख्या DL/1/MA/2758 (मिनी ट्रक) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम को 9 विकेट से हराया