Ticker

6/recent/ticker-posts

जी जैन कॉलेज में 45 दिन के प्री पीएचडी कोर्स वर्कअंतिम आंतरिक परीक्षा के साथ संपन्न

जी जैन कॉलेज में 45 दिन के प्री पीएचडी कोर्स वर्कअंतिम आंतरिक परीक्षा के साथ संपन्न

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जी जैन कॉलेज में मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्री पीएचडी कोर्स वर्क जो की शारीरिक शिक्षा विषय में दिनांक 11 मार्च से चल रहा था का आज तीसरे तथा अंतिम आंतरिक परीक्षा के साथ संपन्न हुआ आज इस मौके पर सभी शोधार्थियों ने कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर हरिओम गुप्ता से मिलकर उनका आभार जताया तथा उनका जो सहयोग प्राप्त हुआ उसके लिए उन्होंने पु न धन्यवाद ज्ञापित किया इस 45 दिन के प्री पीएचडी कोर्स वर्क में विभिन्न विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने अपना ऑनलाइन तथा ऑफलाइन व्याख्यान प्रस्तुत किया 

इस मौके पर प्रोफेसर हरिओम गुप्ता ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि हमारा महाविद्यालय आज विश्वविद्यालय की कई परीक्षाएं कर रहा है तथा उन्होंने सभी शोधार्थियों के आभार पर अपना वक्त भी दिया कि यह कार्य सुचारू तथा निर्भीक रूप से संपन्न हुआ आज इस दौरान कुमारी अंजली कुमारी उपासना राठी श्री रोहित पुंडीर श्री पंकज श्री मोहित कुमार श्री अश्विनी कुमार श्री सत कुमार श्री सुमित कुमार श्री दीपक कुमार श्री प्रमोद कुमार श्री संदीप कुमार श्री संजीव यादव श्री प्रताप तंवर श्री विकास कुमार श्री कमल वर्मा श्री सुरेंद्र पाल सिंह शोधार्थियों के अलावा वाणिज्य के कोर्स कोआर्डिनेटर प्रोफेसर मुकेश कुमार विधि  के कोर्स कोआर्डिनेटर प्रोफेसर अशोक शर्मा उपप्राचार्य प्रोफेसर ममता सिंगल प्रोफेसर प्रवीण काद्यान्न प्रोफेसर रीता बोरा तथा कोर्स कोआर्डिनेटर प्रोफेसर संदीप गुप्ता उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर के जूडोका हुए ब्लैक बेल्ट