आईपीएल की आड़ में सट्टे की लत में बिगड़ती युवा पीढ़ी
आपको बताते चले कि चुनावी दौर में इस समय पूरे देश में आईपीएल की धूम मची हुई है जिसमे ताबड़तोड़ चौके व छक्के की बरसात देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी अनेकों माध्यम से क्रिकेट का लुत्फ उठाते हैं। जिनमे से कुछ युवा प्रत्येक चौके छक्के और खिलाड़ी के साथ साथ टीम पर अपने अपने हिसाब से सट्टा लगा रहे है जिसकी यह लत अब नासूर बन गई है। जिसकी आदत से मजबूर युवा वर्ग अवैध कार्य करने से भी पीछे नहीं हट रहा है जोकि आगामी भविष्य के लिए खतरे को घंटी साबित हो रही है। प्रशासन को चाहिए कि आईपीएल की आड़ में सट्टा लगाने और लगवाने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाए जिससे की अनेकों परिवार के साथ युवा पीढ़ी का भविष्य संवारा जा सके।
0 टिप्पणियाँ