पं.श्याम बिहारी मिश्रा जी के जयंती अवसर पर व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्वारा यातायात गोष्ठी का आयोजन
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए एस.पी.यातायात सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि व्यापार मण्डल द्वारा इस तरह की गोष्ठी का आयोजन करना व्यापार मण्डल की सार्थक पहल है। उन्होंने कहा कि यातायात समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले और वह व्यापारियों से भी उम्मीद करते हैं कि वे इसमें सहयोग करेंगे। हेलमेट का प्रयोग करे, तीन सवारी लेकर दुपहिया वाहन का प्रयोग न करे। बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने अवगत कराया कि रेलवे रोड पर बेतरतीब बसे खड़ी रहती है, जिससे व्यापारियों का कारोबार भी चौपट हो रहा है। नगर में बस अडडा न होने के कारण आम नागरिकों को बहुत अधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। नगर में ई-रिक्शाओं के कारण हर जगह जाम की स्थिति लगी रहती है। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए एआरटीओ(ई) एम.पी.सिंह ने कहा कि शीघ्र ही ई-रिक्शाओं के रूट निर्धारित किये जायेंगे तथा टैªक्टर-ट्रालियों पर भी अंकुश लगाया जाये। उन्होंने यह भी बताया कि बस अड्डे को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर है। जिसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जानी है। व्यापारियों ने एसपी यातायात, एआरटीओ(ई) सहित सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।बैठक का सफल संचालन कुबेर नरूला व सुधीर मिगलानी द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, यशपाल मैनी, कृष्ण लाल ठक्कर, रामराजीव सिंघल, संजय भसीन, राजीव मदान, पुनीत चौहान, सूरज ठक्कर, मदन लाम्बा, दीपक खेड़ा, ऋषिराज धींगडा, नीरज जैन, नरेश कुमार, गुलशन अनेजा, सुरेश सलूजा, ललित पोपली, वी.के.भारती, रोबिन मोंगा, हरप्रीत सिंह, यशपाल डाबरा, राजू खेडा, रोमी आहूजा, जसवीर सिंह कालरा, विनीत चौहान, एलिव खुराना, मोहित खुल्लर, मोनू बेदी, पार्षद अनिल गर्ग, सुंदर सैनी, मुरली खन्ना, अमृत बजाज, बबलू, फरजान उल हक, प्रदीप लूथरा, अनिल तुली, अनुभव शर्मा, प्रदीप गुप्ता, मनोज बर्मन, मुकेश धनगर, सुधीर सेठी, हरप्रीत बग्गा, विनित मित्तल, आचमन मनोचा, शिव गुम्बर, स.पुरूषोत्तम सिंह, दीपक सैनी भरत मिगलानी, संजय जुनेजा, रवि जसूजा, राजीव कामरा आदि व्यापारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ