मदरलैंड पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा
सफ़लता बच्चों के लिए नए रास्ते तो खोलती ही है-चेयरपर्सन श्वेता सैनी
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा।विज्ञान वर्ग में रिया खरबंदा ने 95%अंक प्राप्त किए।तुषारिका ने 09% अंक,दिव्या ने 88% अंक व ईशा ने 81% अंक प्राप्त किए हैं।कॉमर्स वर्ग में अहाना सिंह ने 94%अंक, मानसी ने 88% अंक व दिया ने 85%, अंक प्राप्त किए।कला वर्ग में तान्या ने 92 %अंक प्राप्त किए हैं।शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर स्कूल के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि परीक्षा परिणाम बहुत शानदार रहा है और यह स्कूल के स्टाफ और बच्चों की कड़ी मेहनत का फल है।चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने कहा कि यह सफ़लता बच्चों के लिए नए रास्ते तो खोलती ही है हमें भी और ज़्यादा परिश्रम करने को प्रेरित करती है।उन्होंने कहा कि कक्षा 12 के बाद विद्यार्थियों के शैक्षिक जीवन का नया अध्याय शुरू होता है जो उन्हें उनकी मंज़िल तक ले जाता है।प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भूर्यान ने कहा कि यह हमारे लिए हमारी संस्था और हमारे स्टाफ़ के लिए हर्ष का विषय है कि इस बार भी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।हमारा स्टाफ़ कड़ी मेहनत करता है और सभी विद्यार्थी भी अनुशासन का पालन करते हुए पढ़ाई करते हैं।यही सामूहिक परिश्रम का प्रतिफल होता है।उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ़ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रही।

0 टिप्पणियाँ