थाना रामपुर मनिहारान पुलिस टीम के साथ मुठभेड में एक चोर गिरफ्तार,दो फरार
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया,कल देर रात थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक जसवीर सिंह,पंकज मिश्रा,अरविंद कुमार व अन्य पुलिस टीम के साथ बड़गांव सहारनपुर रोड पर चेकिंग पर थे,कि अचानक इंस्पेक्टर रामपुर मनिहारान नरेंद्र कुमार शर्मा को सूचना मिली,कि कुछ ट्राली चोर मल्हीपुर अंडरपास से गुजरने वाले हैं,इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ उस और ही दौड़ पड़े जहां की उनके पास सूचना थी,और मोर्चा सम्भाल लिया।जैसे ही एक ट्रेक्टर पर सवार तीन बदमाशों को रूकने का इशारा किया,मगर ट्रेक्टर सवार बदमाश नहीं रूके फिर भी पुलिस टीम ने हिम्मत नहीं हारी तथा पुलिस टीम द्वारा इन बदमाशों का पीछा किया गया,तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया,पुलिस टीम ने स्वम को बचाते हुए जैसे बदमाशों की घेराबंदी की गई,तो एक बदमाश को मोके पर ट्रेक्टर व चोरी की दो ट्रालियों सहित पकड़ लिया गया जबकि इसके दो अन्य साथी अंधेरे लाभ उठाकर फरार हो गये।पकड़े गये इस गिरोह के सरगना फिरोज पुत्र अनीश निवासी ग्राम सांवतखेडी के कब्जे से चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त महेन्द्रा ट्रेक्टर,दो ट्रालियां,एक देशी तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया गया।जबकि फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की काम्बिंग लगातार जारी रही।

0 टिप्पणियाँ