नगरायुक्त ने टैफिक सुधार के लिए शहर के प्रमुख बाजारों का किया निरीक्षण
स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान शहर के टैफिक प्लान के लिए सड़कें कहां चौड़ी की जानी है, सड़कों के कॉर्नर कहां ठीक कराने है तथा सड़क नेटवर्क के निरीक्षण व भविष्य में कार्य को कैसे और बेहतर किया जाए, इस सम्बंध में शहर के प्रमुख बाजारो का जायजा ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से टैफिक समस्या के समाधान के लिए शहर का ड्रोन सर्वे कराने की बात कही तथा जुबली पार्क का निरीक्षण करते हुए पार्क के दोनों ओर पांच सौ कारों तथा दो हजार बाइक/स्कूटर क्षमता की दो मल्टीलेविल पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पर तेजी से कार्य शुरु किया जाए। उन्होंने जुबली पार्क में स्मार्ट सिटी के तहत बनाये गए दोनों सुलभ शौचालायों में यूरिनल की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा नगरायुक्त संजय चौहान ने घंटाघर नाले की सफाई गैंग लगाकर सफाई कराने, प्रताप मार्किट में फुटपाथ पर टायल लगाने व प्रकाश व्यवस्था करने, घंटाघर से प्रताप मार्किट चौराहे तक डिवाइडर का कार्य शीघ्र पूरा करने, चौकी सराय से चतरा पुल तक निगम द्वारा डिवाइडर बनवाने, शहीद गंज में नालियों की सफाई का अभियान चलाने तथा टूटी नालियों की मरम्मत कराने, कक्कड़ गंज में पुराने यूरिनल को ठीक कराने व पानी की पाइप लाइन दुरुस्त कर पानी की टोंटियां लगवाने के अलावा कोतवाली गेट पर पुराने यूरिनल के स्थान पर एक नया यूरिनल बनवाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी टैफिक सिद्धार्थ वर्मा, अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र सिंह, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल सिंह, पार्षद मुकेश गक्खड़ व शहीद गंज व्यापार मंडल के अभिनव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ