मां बगलामुखी सब कष्टों से मुक्ति व राजकाज देने वाली -स्वामी कालेंद्रानंद
मां बगलामुखी की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा मां बगलामुखी दुष्टों का संघार करने के लिए वैष्णव रूप से उग्र रूप मां बगलामुखी बनाकर प्रकट हुई मां बगलामुखी सभी कष्टों से मुक्ति एवं राजकाज देने वाली अर्थात राजनीतिक क्षेत्र में प्रसिद्ध प्रदान करने वाली आदिशक्ति मानी जाती है मां बगलामुखी की आराधना करने वाला भक्त कभी भी संकटों से नहीं घिरता है मां बगलामुखी हर संभव हर कदम पर अपने भक्त की रक्षा करती है और अपने भक्त को रिद्धि सिद्धि प्रसिद्ध सब कुछ प्रदान करती है अर्थात प्रत्येक जीव को समर्पित भाव से सद्गुरु के संरक्षण में मां बगलामुखी की आराधना करनी चाहिए इस अवसर पर मेहरचंद जैन राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज सागर गुप्ता मनीष गुप्ता राकेश राय सनी कंबोज रीता गीता बबली बबीता शालिनी राजबाला आदि रहे।

0 टिप्पणियाँ