Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीयत यूथ क्लब का मक़सद युवा पीढ़ी को देश और मानवता सेवा के प्रति जागरूक करना-हज़रत मुफ़्ती आरिफ़ मज़ाहिरी

जमीयत यूथ क्लब का मक़सद युवा पीढ़ी को देश और मानवता सेवा के प्रति जागरूक करना-हज़रत मुफ़्ती आरिफ़ मज़ाहिरी

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-हज़रत मुफ़्ती आरिफ़ मज़ाहिरी ने कहा कि जमीयत यूथ क्लब के मक़सद युवा पीढ़ी को देश और मानवता सेवा के प्रति जागरूक करना है।जो आज के समय के बेहद ज़रूरी है।

जमीयत यूथ क्लब भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय हज सेवा शिविर में भाग ले कर  दिल्ली से लौटे जमीयत यूथ क्लब के कार्यकर्ताओं का रामपुर मनिहारान पहुँचने पर जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष मुफ्ती आरिफ मजाहिरी एवं मौलाना शमशीर कासमी के नेतृत्व में फूल मालाओं से स्वागत किया।हज़रत मुफ़्ती आरिफ़ मज़ाहिरी ने कहा कि जमीयत यूथ क्लब के मक़सद युवा पीढ़ी को देश और मानवता सेवा के प्रति जागरूक करना है जो आज के समय में बेहद ज़रूरी है।उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय देश को जब ज़रूरत पड़ी तब जमीयत यूथ क्लब के कार्यकर्ता इंसानियत की ख़िदमत के लिए आगे खड़े नज़र आए और आगे भी हर वक़्त हर स्थिति में देश के लिए तैयार खड़े मिलेंगे।हज़रत मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि मज़हबे इस्लाम की तालीम यही है कि दूसरों की मदद की जाए और ज़रूरत पड़ने पर अगर जान भी जोख़िम में डालनी पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए।उन्होंने कहा कि जमीयत यूथ क्लब के कार्यकर्ता बिना किसी भेदभाव के हर किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।इस दौरान मौलाना सोबान, मौलाना अब्दुल कादिर, मौलाना इफ्तिखार, मुस्तकीम,टरेनर,वाजमन,औरंगजेब, जावेद, शिबली,अरशद, शोयब,रोवर आसिफ,नदीम,साबिर, दानिश,नईम,शादाब,असद, अजमल, रविश,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन