इस्लामिया डिग्री कॉलेज देवबंद (सहारनपुर) को मिली MBA कोर्स की मान्यता
युवाओं की इसी आवश्यकता का ध्यान रखते हुए कॉलेज के चैयरमेन डॉक्टर अजीम उल हक ने देवबंद एवं आसपास के क्षेत्र के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एम.बी.ए कोर्स की शुरुआत की एवं उजवल भविष्य की कामना की। जिससे कि राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ विदेशों में भी छात्र-छात्राओं को प्रोफेशनल क्षेत्र में नौकरी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन तथा अपना स्वयं का स्टार्टअप कर बिजनेस प्रशासन करने की योग्यता का विकास हो सके। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वकील अहमद ने बताया कि संस्थान के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की ओर से संचालित इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष है। इन दिनों एजुकेशन और जॉब्स मार्केटिंग में एम.बी.ए की धूम है इस कोर्स के जरिए उन्हें ग्लोबल बिजनेस को भी जानने का मौका मिलेगा साथ ही साथ कॉलेज के द्वारा 100% प्लेसमेंट नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर जैसे दुबई, कनाडा, लंदन तथा अरब आदि राष्ट्रों में कराने के अवसर भी छात्र- छात्राओं को उपलब्ध कराये जाएगे। उक्त कोर्स AICTE से मान्यता प्राप्त है। इस अवसर पर श्री राहुल देव त्यागी, श्री सुमित कुमार, श्री प्रवीण कुमार, डॉक्टर अनवर पाशा डॉक्टर निशी दुबे आदि ने संस्था के चैयरमेन डॉ. अजीम उल हक और प्राचार्य को इस उपलब्धि पर बधाइयां पेश की।

0 टिप्पणियाँ