Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्मी में प्यासों-राहगीरों को पानी पिलाना सामाजिक और सवाब का काम- मौलाना आसिफ़ नदवी

गर्मी में प्यासों-राहगीरों को पानी पिलाना सामाजिक और सवाब का काम- मौलाना आसिफ़ नदवी

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-हज़रत मौलाना आसिफ़ नदवी ने कहा कि पानी पिलाना सवाब का और सामाजिक काम है और सभी को ऐसे कामों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

मदरसा असअदिया जदीद की ओर पिछले एक सप्ताह से ठंडे पानी का शिविर लगाया जा रहा है जहाँ मदरसा कमेटी सहयोगियों के साथ चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों को सुबह से शाम तक ठंडा पानी पिला रहे हैं।पैदल चलने वाले हों वाहनों पर सवारी कर रहे लोग अपनी गाड़ियां रोक कर पानी पी रहे हैं और गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं।हज़रत मौलाना आसिफ़ नदवी ने कहा कि ऐसी ज़बरदस्त गर्मी में प्यासों-राहगीरों को पानी पिलाना सामाजिक और सवाब का काम है।उन्होंने कहा कि सभी को ऐसे अच्छे कामों में बढचढ कर भाग लेना चाहिए।मदरसा प्रबंधक हकीम नासिक नजमी ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी से हर कोई हलकान है।राहगीरों को ज़्यादा परेशानी होती है।इसी वजह से हमने यह शिविर लगवाया है और जब तक तेज़ गर्मी रहेगी शिविर चलता रहेगा।उन्होंने हमारे सहयोगी और मदरसे के तालिब ए इल्म पूरा सहयोग कर रहे हैं।उन्होंने यह इंसानी अख़लाक़ भी है और मज़हबी तालीम भी कि जितना हो सके ख़ैर यानि भलाई के काम करने चाहिएं जिससे सभी को फ़ायदा हो।इस दौरान मास्टर हुसैन अहमद,एडवोकेट अब्दुल ख़ालिक़,डॉ तारिक़ मलिक, अमज़द सिद्दीकी,आरिफ तन्हा,तारिक़ रामपुरी,हाजी वसीम सैफ़ी,हाजी ख़ुर्शीद मलिक,हाजी याक़ूब मलिक,हाफ़िज़ जमशेद,नवाब अहमद,हाफ़िज़ इनाम आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांवड़ यात्रा सुविधाओं के साथ निर्विघ्न सम्पन्न होगी-महापौर