आईएएस की तैयारी कर रहे छात्रों की मौत दिल दहला देने वाली घटना-असलम मलिक
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी असलम मलिक ने कहा कि आईएएस की तैयारी कर रहे छात्रों की मौत दिल दहला देने वाली है।निश्चित रूप से उनके परिवार जनों के लिए यह बहुत कठिन समय है।सभी को ऐसे में उनके परिजनों के साथ खड़े होना चाहिए और ऐसे दुखद मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि सभी को मिलकर ऐसे प्रयास करने चाहिएं जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। असलम मलिक ने कहा कि इस मामले में जिसकी लापरवाही या दोष सामने आए उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाही की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश भर में छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।असलम मलिक ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं।जो भारत को विकसित बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देंगे।इसलिए इनकी सुरक्षा से किसी भी तरह का कोई समझौता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ