Ticker

6/recent/ticker-posts

फ्रेंडस मॉर्निंग क्लब की त्रेमासिक मीटिंग मे नए सदस्य को दिलाई शपथ

 फ्रेंडस मॉर्निंग क्लब की त्रेमासिक मीटिंग मे नए सदस्य को दिलाई शपथ 

  रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-शहर की प्रसिद्ध संस्था फ्रेंड्स मोर्निंग क्लब कम्पनी गार्डन की त्रेमासिक मीटिंग गत रात्रि दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार मे सम्पन्न हुई 

सर्वप्रथम सदस्य के आगमन के पश्चात कोषाध्यक्ष सतीश कुक्कड ने वित्त वर्ष 2024-25 के प्रथम त्रेमास का लेखा जोखा सभी को पढ़ कर सुनाया उसके बाद अध्यक्ष एम पी सिंह चावला ने नए सदस्य अमित भारती को शपथ दिलाई जिसके बाद सभी पदाधिकारियों, पूर्व पदाधिकारियों एवम क्लब सदस्यों ने माल्यार्पण करके नए सदस्य का स्वागत किया इसके पश्चात अध्यक्ष द्वारा हरीश इशपुजानी को मासिक मीटिंग का संयोजक एवम सन्नी कक्कड को ग्रीटिंग चेयरमैन घोषित किया क्लब संरक्षक केवल कृष्ण गुम्बर का एवम वरिष्ठ सदस्य राजीव अरोड़ा के बेटे का जन्मदिन होने का मौका होने की वजह से केक काटकर भी वितरित किया गया इस  इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला, कोषाध्यक्ष सतीश कुक्कड़, केवल कृष्ण गुम्बर, राजेश गाँधी, राकेश सचदेवा, हरीश इशपुजानी, गुरजीत सिंह मल्होत्रा, अरविंदर पाल सिंह चावला, नरेश मदान, संजय तनेजा, राजीव अरोड़ा,सन्नी कक्कड, विनोद वर्मा, अजय ठकराल, अमित भारती आदि का विशेष योगदान रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

1365 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर-दरगाह पर कार्रवाई से आक्रोश.