Ticker

6/recent/ticker-posts

हमें गुरु से विमुख करने वाली संगत से दूर रहना चाहिए -निर्मला मनचंदा

हमें गुरु से विमुख करने वाली संगत से दूर रहना चाहिए -निर्मला मनचंदा

रिपोर्ट-धर्मेंद्र अनमोल

सहारनपुर- संत निरंकारी सत्संग मंडप की ज्ञान प्रचारक निर्मला मनचंदा ने सत्संग को ज्ञान की गंगा बताते हुए कहा कि जो उसमें स्नान करते हैं उनका परमात्मा से मिलन होता है और वह जीवन से मुक्ति पा लेते हैं।

गुरुग्राम से पहुंची ज्ञान प्रचारक निर्मला मनचंदा आज यहां स्थित ग्राम कुमारहेडा में आयोजित जोनल महिला सत्संग समागम में साध संगत को ज्ञान रूपी प्रवचन से निहाल कर रही थी। उन्होंने साध संगत को कहा कि निरंकारी मिशन ब्रह्म ज्ञान का मार्ग  प्रशस्त करता है और जो सद्गुरु माता सतविंदर महाराज के मार्ग का अनुसरण करते हैं वह जीवन में निराकार को समझ लेते है। उन्होंने महिला समागम को नारी सशक्तिकरण का हिस्सा बताते हुए कहा कि जहां सत्संग भाव के साथ किया जाता है उसे स्थान पर भाव का उद्धार प्रतीत होता है और जो मानव गुरु की भक्ति में लीन हो जाते हैं उन्हें सुकून की अनुभूति होती है। उन्होंने मन को चंचल बताते हुए कहा कि इसको समझाना अति आवश्यक है और जो सत्संग को जान लेता है उसे साक्षात परमात्मा के दर्शन होते हैं। प्रचारक निर्मला मनचंदा ने कहा गुरु से विमुख होने वाले सदैव ही परेशानियों का सामना करते हैं इसलिए हमें गुरु से विमुख करने वाली संगत से दूर रहना चाहिए क्योंकि सद्गुरु के बिना मुक्ति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि निरंकार से गहरा नाता रखने वाले लोग परमात्मा के करीब होते हैं और उनका जीवन चैन से कटता है इसलिए हमें सद्गुरु के मार्ग पर अनुसरण कर अपने जीवन को सार्थक कर सद्गुरु में लीन कर संसार रुपी जीवन से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करें यही सद्गुरु के वचन है। इस अवसर पर विभिन्न शाखों से आई महिलाओं ने गीत कविता भजन के माध्यम से अपने भाव प्रकट कर गुरु महिमा का महत्व समझाया। इस अवसर पर नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी के प्रतिनिधि विकेश चौधरी, उपजिलाधिकारी नकुड संगीता राघव, थाना अध्यक्ष सरसावा एंव  ग्राम प्रधान कुमारहेडा  का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर जोनल इंचार्ज कुलभूषण चौधरी, क्षेत्रीय संचालक रजनीश कुमार, ब्रांच मुखी राजीव कुमार, संचालक सुनील कुमार, सहायक शिक्षक जगजीत सिंह नीटू समेत शाखाओं के संयोजक, मुखी, सेवा दल के अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कविता निरंकारी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान में छात्र छात्राओं को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक