आरएन टैगोर विद्यापीठ इंटर कॉलेज में हरियाली तीज पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट-आसिफ खान
नकुड़-नगर के आर एन टैगोर विद्यापीठ इंटर कॉलेज में अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बुधवार को विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि नया सवेरा महिला कल्याण समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सभासद शबाना सिद्धीक़ी, देवेन्द्र चौहान, नगर पालिका सभासद मीनू, सभासद रुकमणी, पूजा देशवाल, द्वारा संयुक्तरूप से फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा दी गयी प्रस्तुति में डांडिया, गरबा, झांकी, शिव पार्वती नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य, व दूल्हा दुल्हन डांस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली बालिका वंदना, अंशु, अनुष्का, मनस्वी, जैस्मिन, उजरा, नीतू, वंशिका, आंचल, प्रियांशी, तनीषा, रितिका, रिया पूर्वा, वंशिका सिंघल, विधि सिया, प्रिया, ईशा मुस्कान शिवांगी सृष्टि अनि खुशी अविका, रजनी अक्षु, दीपिका, आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा खुशी ने किया। प्रबंधक चंद्रशेखर मित्तल ने कहा कि त्यौहार हमारी संस्कृति का मुख्य हिस्सा हैं। हमें सभी त्यौहारों को मिलजुल से मनाना चाहिए। इससे प्रेम की भावना बढ़ती है। कार्यक्रम की रूपरेखा रंजना शर्मा, मीनू शर्मा, किरण गुप्ता, अर्चना गुप्ता गुलिस्ता आदि द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार, प्रधानाचार्य सुश्री अर्चना गुप्ता,उपप्रधानाचार्य, भीष्म सिंह, स्वाति जैन सत्यम मित्तल, राजवीर सिंह, भानु प्रताप, रामवीर सिंह, बबिता रेशमा, रोहित, देवेंद्र, विक्रम, प्रीति, इमरान. अनुज, अनुज रोशनपुर, अंजू , सचिन, प्रीति गगनदीप, खदीजा नागेंद्र, पूनम चौधरी, कशिश, वंशिका अंकुश, डिंपल, सचिन, संदीप, शालू , राजेश, आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ