Ticker

6/recent/ticker-posts

बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी काटने वालों को नगर पंचायत का नोटिस।मचा हड़कंप

बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी काटने वालों को नगर पंचायत का नोटिस।मचा हड़कंप

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-नगर पंचायत द्वारा बिना नक्शा पास कराए नगरक्षेत्र में चारों तरफ कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी कर वहाँ नोटिस बोर्ड लगवा दिए गए थे।नक्शा पास नहीं कराने वाले कॉलोनाइजर्स के ख़िलाफ़ कार्रवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि रामपुर मनिहारान में नगर क्षेत्र के चारों तरफ नई नई कॉलोनियां काटी जा रही हैं।जहाँ पहले खेत हुआ करते थे अब वहाँ प्लॉट काटे जा चुके हैं।जानकारी के अनुसार लगभग बीस कॉलोनियां काटी गई हैं।जिनमें से केवल तीन कॉलोनियों के नक्शे ही नगर पंचायत से पास कराए गए हैं।अन्य कॉलोनियां बिना नक्शे के ही काटी गई हैं।इन कॉलोनियों में कोई सुविधा भी नहीं है।इस संबंध में शिकायत मिलने पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने सख़्त क़दम उठाते हुए बिना नक्शा पास कराए अवैध कॉलोनी काटने कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी किया है।नोटिस में एक सप्ताह का समय देते हुए कहा गया है कि निर्धारित समय के भीतर नगर पंचायत कार्यालय में नक्शा प्रस्तुत कर पास कराएं।नगर पंचायत द्वारा ऐसी कॉलोनियों के बाहर एक नोटिस बोर्ड भी लगवा दिया है जिस पर लिखा है कि इन कॉलोनियों का नक्शा पास नहीं है।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी श्रीमती सविता वर्मा के इस अभियान से कॉलोनाइजर्स में हड़कंप मचा हुआ है।

---------------------------------------------

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी श्रीमती सविता वर्मा ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से काटी गई कॉलोनियों के कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी किया गया है और निर्धारित समय में नक्शा पास कराने के निर्देश दिए गए हैं और कॉलोनी पर नोटिस बोर्ड भी लगाया गया है।यदि निर्धारित समय में नक्शा पास नहीं कराया जाता है तो नगर पंचायत द्वारा कार्रवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान में छात्र छात्राओं को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक