Ticker

6/recent/ticker-posts

संजय वालिया ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

संजय वालिया ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नव दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया साथियों के साथ जिलाधिकारी महोदय से मिले और  हेपेटाइटिस बीकेटी का कारण में कांटेक्ट देने में बढ़ती गई अनियमित अब अल्ट्रासाउंड सैंटरो की जांच धीमी होने के ज्ञापन सौंपा

संजय वालिया ने जिलाधिकारी महोदय से कहा हेपेटाइटिस बी का कांटेक्ट जो सीएमओ सहारनपुर ने एक कंपनी को दिया है और जिसमें ₹10 रजिस्ट्रेशन के ₹60 हेपेटाइटिस बी के टीकाकरण के और ₹100 अन्य टीकाकरण के लिखे हुए हैं उसका लेटर भी जिलाधिकारी महोदय को दिया और अल्ट्रासाउंड सेंटर में जो सूरज गंगो मेघा सहारनपुर बंद किए गए थे कैसे खोल दिए गए उनकी भी चर्चा हुई मैक्स नकुल के सूरज गंगो व्हेन इस जो नाम और दिए हुए थे उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है यह भी बातचीत की गई संजय ने बताया लखनऊ के अखबारों के माध्यम से पता चला है स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक लखनऊ में हुई जिसमें यह आदेश किए गए शामली में सहारनपुर के झोलाछाप डॉक्टर वे अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में लखनऊ से एक टीम सहारनपुर आ रही है जो सच की जांच करेगी जिलाधिकारी जी ने कहा बहुत जल्द आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे इस मौके पर प्रधान राजेश कश्यप ,जावेद ,नेहा ,मिथिलेश ,नरेश ऑन,सीमा साक्षी ,मिथिलेश शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राजकीय मेडिकल कॉलेज में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे