Ticker

6/recent/ticker-posts

नौजवान ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जुड़े 2027 चुनाव में जी जान से जुड़ जाए-भिषेक टिकू

नौजवान ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जुड़े 2027 चुनाव में जी जान से जुड़ जाए-भिषेक टिकू

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर चल रहे छात्र नौजवान पीडीए सदस्यता अभियान के तहत आज नगर विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के नेत्तृव में कम्पनी बाग में वृक्षारोपण किये गये और सभी कार्यकर्ताओं  से पर्यावरण सरक्षण का आह्वान किया।  

आज अभियान के तहत कंपनी बाग में नगर प्रभारी अभिषेक टिकू अरोड़ा के नेतृत्व में विभिन्न प्रजातियों के पौधा रोपण किए गए  पार्षद अभिषेक अरोड़ा  ने कहा कि नौजवान ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जुड़े 2027 चुनाव में जी जान से जुड़ जाए आज नौजवान बेरोजगार है इस सरकार में उन्होंने कहा कि पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज को मुख्य धारा से जोड़े जाने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन करते कहा कि वह जन समस्याओं के निस्तारण हेतु कार्य करने के साथ-साथ पर्यावरण बचाने को अधिक से अधिक पौधे रोपित करें। उन्होंने कहा कि नगर विधानसभा में 1000 से अधिक पौधे रोपण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने में पर्यावरण शुद्ध होना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है इसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधे आरोपित करने चाहिए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी राजनीतिक दलितों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती है इसी कड़ी में यह अभियान चलाया जा रहा है छात्र नौजवान को मजबूत करने के लिए यह अभियान चल रहा है इस मौके पर जोगिंदर सिंह, विनोद ठकराल टोनी , ऋषभ शर्मा ,अमित ठाकुर ,आशु शर्मा शंकर ,वीरेन ठाकुर आदि लोग शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राजकीय मेडिकल कॉलेज में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे