Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार निजी स्कूलों का शोषण बंद कर अपने स्कूलों का करें सुधार -डॉ मलिक

सरकार निजी स्कूलों का शोषण बंद कर अपने स्कूलों का करें सुधार  -डॉ मलिक 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर - दिल्ली रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा निजी स्कूलों की विभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित  16 सूत्रीय ज्ञापन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब जमाल सिद्दीकी साहब को  ज्ञापन सोपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी समस्याओं का संज्ञान लेने का संगठन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया 

 प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की वर्तमान सरकार निजी स्कूलों के जांचों के नाम पर शिक्षा विभाग शोषण कर रहा है सरकार अपने स्कूलों के मानक पूरे नहीं कर पा रही है और निजी स्कूलों को मानक पूरे करने के लिए बाध्य कर शोषण किया जा रहा है निजी स्कूलों को नर्सरी से कक्षा 8 तक 14 कमरे बनाने के लिए शिक्षा विभाग बाध्य कर रहे हैं लेकिन सरकार के पास दो-दो कमरों में तीन-तीन स्कूल चल रहे हैं सरकार पहले अपने मानक पूरे करें बाद में हम भी मानक पूरे कर लेंगे हमारा शोषण करना बंद कर दे वरना इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा श्री मलिक ने कहा कि अल्पसंख्यक बच्चों को छात्रवृत्ति और मद्ररसो के शिक्षकों का मानदेय बंद करके अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है  संस्कृत व उर्दू अध्यापकों का त्तिरीभाषा अनुदान बेसिक स्तर के बहुसंख्यको के बच्चों की छात्रवृत्ति योजना और मान्यता के मानकों को कठोर योजनाओं सहित अन्य शिक्षा से संबंधित सभी योजनाएं को बंद करने का असर गरीब जनता को सहन करना पड़ रहा है वर्तमान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में देश में पिछड़ती जा रही है इसलिए सरकार के पास अपनी कोई योजना नहीं है यदि पुरानी सरकारों की योजनाएं भी बाहल करना ही जनहित में होगा प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट महानगर अध्यक्ष गययूर आलम ने कहा उत्तर प्रदेश के पड़ोसी प्रदेशों में आरटीई के बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति साढे ₹1650 प्रति माह दी जा रही है जबकि उत्तर प्रदेश में 450/ सो रुपए प्रति बच्चा मात्र 11 महीने का फीस प्रतिपूर्ति दी जा रही है  सरकार अपने शिक्षकों को 12 महीने का वेतन दिया जाता है तो फीस प्रतिपूर्ति भी पड़ोसी प्रदेशो की तरह साढे ₹16 50 प्रति महिने के हिसाब से 12 ही महीने का देना चाहिएइस अवसर पर जिला अध्यक्ष के पी सिंह महानगर प्रभारी अजय सिंह रावत वजाहत अली खान सरफराज खान अमर राणा मसकुर मलिक एडवोकेट मुजाहिद नदीम मोहम्मद अहमद मोहम्मद अफनान एडवोकेट अदनान अशोक सैनी प्रवीण गुप्ता आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्य आरक्षी इमरान चौहान को SSP सहारनपुर ने किया सम्मानित।