Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर हुआ गुरमत समागम

 श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर हुआ गुरमत समागम  

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मानवता और धर्म की रक्षा के लिए दिल्ली के चांदनी चौक पर शहीद होने वाले सिखों के नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व आज पूरे विश्व मे बड़े प्रेम और श्रद्धा के साथ मनाया गया

सहारनपुर जिले मे मुख्य आयोजन हर वर्ष की भांति पटेल नगर स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे सुंदर दिवान सजा कर गुरमत समागम के रूप मे हुआ जिसमे विशेष तौर पर  सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह जी (तखत श्री दमदमा साहिब) ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा संगत को दी एवं श्री दरबार साहिब साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई जोरा सिंह जी,गुरुद्वारा सिंह सभा के रागी जथे भाई नरेंद्रपाल सिंह जी, हेडग्रंथी ज्ञानी अमरपाल सिंह जी, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल,गुरु नानक गर्ल्स एवं बॉयज इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने संगत को सिमरन कीर्तन, गुरमत विचारों एवं गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शहादत के इतिहास की गाथा सुना कर संगत को निहाल किया, गुरमत समागम का संचालन  स्कूल प्रबंध समिति के असिस्टेंट मैनेजर एम पी सिंह चावला ने किया आज के गुरमत समागम मे एच टी सी वेलफेयर सोसाइटी की और से ब्लड डोनेशन कैम्प एवं स्कूल की और से सामाजिक विज्ञानं प्रदर्शनी लगाई गई कार्यक्रम को सफल बनाने मे गुरु तेग बहादुर स्कूल प्रबंध समिति के प्रधान बलबीर सिंह धीर, गुरविंद्र सिंह कालड़ा, दलजीत सिंह कोचर, मैनेजर गुरमीत सिंह, एम पी सिंह चावला, कुलवंत सिंह भाटिया, गुरपुरब कन्वीनर सुरप्रीत सिंह चावला, गुरप्रीत सिंह बत्रा,मनदीप सिंह दुआ, बलबीर सिंह, राजिंदर पाल सिंह खरबन्दा, हरमीत सिंह पाहुजा, बेअंत  सिंह, प्रधानाचार्य इंदरपाल सिंह, स्कूल टीचर्स, स्टॉफ का विशेष योगदान रहा इस मौके पर जन प्रतिनिधियाँ एवं प्रशासनिक अधिकारियो ने भी माथा टेक कर कार्यक्रम मे शिरकत की कार्यक्रम की समाप्ति पर हज़ारो की संख्या मे आयी संगत ने गुरु का लंगर छका I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सरसावा में सामूहिक हत्याकांड से सनसनी