Ticker

6/recent/ticker-posts

किसी बड़े हादसे के इंतजार में है विद्युत विभाग, पिछली घटनाओं से भी नहीं लिया गया सबक

किसी बड़े हादसे के इंतजार में है  विद्युत विभाग, पिछली घटनाओं से भी नहीं लिया गया सबक

रिपोर्ट एसडी गौतम 

नागल- पूर्व में घट चुकी घटनाओं से भी विद्युत विभाग की नींद नहीं खुली है यही कारण है कि विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा हुआ है।

आपको बता दे कि थाना क्षेत्र के गांव सुभरी मेहराब में सामुदायिक शौचालय वाली गली में करीबन दो दर्जन विद्युत कनेक्शन तो हैं लेकिन उक्त तार खंभे न होने कारण छतों से बंधे हुए है और कुछ बेहद नीचे लटके हुए है जिनसे कई बार पूर्व में तार टूटने से कई व्यक्ति घायल हो चुके है आज बुधवार को तार टूटकर गिरने से एक गाय हादसे का शिकार होने से बाल बाल गई। उक्त रस्ते से स्कूली छात्रों का आना जाना भी लगा रहता है जिस कारण उक्त गली में हर समय खतरे का अंदेशा बना हुआ रहता है। ग्राम प्रधान लक्ष्मीचंद व ग्रामीणों ने उक्त गली में खंभे और विद्युत लाइन लगवाए जाने की मांग की है। उधर जब इस संबंध में जब अधिशासी अभियंता देवबंद वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने संबंधित एसडीओ से बात कर समस्या का समाधान कराने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन