Ticker

6/recent/ticker-posts

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का मोदी सरकार पर तीखा हमला, राजीव शुक्ला बोले- "ये राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई"

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का मोदी सरकार पर तीखा हमला, राजीव शुक्ला बोले- "ये राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई"

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने आज पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले को "भाजपा की साजिश" करार देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाना और गांधी परिवार को बेवजह निशाना बनाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। 

जीपीओ रोड़ स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा, "यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला तब बताया जा रहा है जब कोई आर्थिक लेनदेन ही नहीं हुआ। यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी संस्था है, जिससे किसी को कोई निजी लाभ नहीं मिला है। कांग्रेस ने AJL को आर्थिक संकट से निकालने के लिए वैधानिक सहायता दी थी।" उन्होंने कहा कि भाजपा ने ED को "इलेक्शन डिपार्टमेंट" बना दिया है और इसका इस्तेमाल विपक्ष को दबाने के लिए किया जा रहा है। "ED की कार्रवाई का 98% हिस्सा विपक्षी नेताओं पर केंद्रित है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है," शुक्ला ने नेशनल हेराल्ड के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह अखबार स्वतंत्रता संग्राम की विरासत है और AJL को पुनर्जीवित करना संविधान और राष्ट्रीय कर्तव्य के तहत जरूरी कदम था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को मिटाने की कोशिश कर रही है। पत्रकारों द्वारा वक्फ बिल विधेयक'  पर पूछे गए सवाल पर राजीव शुक्ला ने कहा, "कांग्रेस शुरू से ही इस बिल का विरोध कर रही है और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर रोक लगा दी है, जो हमारे रुख को सही ठहराता है।" वहीं पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा और वहां से हो रहे पलायन के सवाल पर उन्होंने कहा, "जो भी हिंसा हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग करती है कि वहां जल्द से जल्द शांति व्यवस्था बहाल की जाए और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।"राजीव शुक्ला ने दोहराया कि कांग्रेस इस "राजनीतिक साजिश" का डटकर मुकाबला करेगी और अंत में सत्य की ही जीत होगी।पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, उत्तर प्रदेश मीडिया विभाग के प्रवक्ता कुलभूषण त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र तनेजा, जावेद साबरी, पूर्व जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली गुर्जर, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, नितिन शर्मा, हरिओम मिश्रा, पूर्व प्रदेश सचिव अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी, दुष्यंत राणा, नसीब खान, मधु सहगल, प्रभजीत सिंह, मनीष सहगल, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव वर्मा, पीसीसी सदस्य अक्षय चौधरी, वीर सेन उपाध्याय, वतन सिंह राणा, इकराम खान, आरिफ मंसूरी, गुलशेर अल्वी, रवि जाटव, सतीश, सौरभ भारद्वाज, श्याम बिहारी शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने किया तहसील नकुड़ का निरीक्षण