किसान हित एव गौ सेवा समिति के किसानों ने मुख्य अभियंता विद्युत को सौपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-किसानों की विद्युत समस्याओं को लेकर किसान हित एव गौ सेवा समिति के किसानों ने मुख्य अभियंता विद्युत विभाग को एक ज्ञापन सौंपा
किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि किसानों को खेत के लिए मिलने वाली बिजली का समय 7 घंटे से बढ़कर 12 घंटे किया जाए क्योंकि भीषण गर्मी में इतने कम समय में किसान के खेत की सिंचाई पूरी नहीं हो पाती किसानों को खेत के लिए मिलने वाली बिजली रात के 10:00 बजे से दी जाए क्योंकि रात के समय खेत को सिंचाई ज्यादा हो सकती है किसानों के विद्युत बिल बकाया के लिए घर एवं खेत के बिजली कनेक्शन ना काटे जाए उन्हें बिल जमा करने के लिए समय दिया जाए मानकमऊ से भरौली तक ग्यारह हजार की लाइन जर्जर हालात में है उसे बदलवाया जाए ज्ञापन देने वालों मेंबिट्टू नंबरदार चौधरी आजाद सिंह,हरिप्रसाद,नरेंद्र सिंह,मनोज कुमार ,संदीप कुमार,राम,जगराम,जितेंद्र,सुधीर कुमार,जबर सिंह,प्रमोद कुमार,रितिक चौधरी,योगेंद्र कुमार आदि किसान मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ