पाकिस्तान को धूल चटाने वाली देश की बेटी का अपमान करने वाले को मंत्री पद से बर्खास्त करना ज़रूरी-आफ़ताब लाला
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-वरिष्ठ सपा नेता व चेयरमैन पद के मजबूत दावेदार आफ़ताब लाला ने कहा कि पाकिस्तान को छटी का दूध याद दिलाने वाली देश की कर्नल बेटी का अपमान करना शर्मनाक है।ऐसा करने वाले को मंत्री पद से बर्खास्त कर सेना और बेटियों का मान रखा जाना चाहिए।
वरिष्ठ सपा नेता आफ़ताब लाला ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान को धूल चटा देने वाली देश की वीर बेटी कर्नल सोफ़िया कुरैशी के बारे में जिस प्रकार की टिप्पणी की है वह न केवल शर्मनाक है बल्कि देश की सेना और बेटियों का अपमान भी है।ऐसा करने वाला व्यक्ति राष्ट्रप्रेमी नहीं हो सकता।यह ऐसे व्यक्ति की बेटियों महिलाओं को लेकर उसकी मानसिक स्थिति भी बताने के लिए काफी है।उन्होंने कहा कि कर्नल सोफ़िया ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर एक नया इतिहास रचा है।पूरा देश पक्ष विपक्ष सब सेना और सरकार के साथ खड़े हैं ऐसे में यह व्यक्ति अलग राग गा रहा है।आफ़ताब लाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त कर फ़ौरन पार्टी से निकाल देना चाहिए।साथ ही जो लोग अपनी कुंदबुद्धि के साथ विजय शाह के पक्ष में खड़े हों उन पर भी कार्रवाही की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को इस विषय में देश के सामने आपका पक्ष रखना चाहिए।देश जानना चाहता है कि भाजपा नेतृत्व ऐसे लोगों के विषय में क्या सोच रखता है।
0 टिप्पणियाँ